लखनऊ. एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल जब एक दूसरे को पाने में नाकाम महसूस करने लगे तो दोनों ने एक साथ मरने की ठान ली।
प्रेम प्रसंग में कामयाब न होने पर प्रेमी युगल ने पहले जहर खाया फिर लड़खड़ाते हुए कोतवाली पहुंचे गये।
ज़हर खाकर थाने पहुचे प्रेमी युगल को देख कर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की पूछताछ पर प्रेमी युगल ने जहर खाने की बात कही तो आनन-फानन में पुलिस ने अपनी जीप से स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मलिहाबाद के मान खेड़ा गांव निवासी अनिल कुमार (काल्पनिक नाम) अपनी ही रिश्तेदारी संडीला थाना के पंजाबी खेड़ा गांव निवासिनी मीना (काल्पनिक नाम) के साथ लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था लगभग एक वर्ष पूर्व अनिल की शादी मलिहाबाद क्षेत्र के एक गांव में हुई थी बावजूद इसके अनिल का मीना के प्रति प्रेम पहले जैसा ही बरकरार रहा और मीना भी साथ रहने पर अड़ी रही। बीते सोमवार अनिल मीना को लेकर कहीं चला गया था तो मीना के पिता ने खोजबीन के बाद मंगलवार को संडीला थाने में अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। जानकारी में तो यह भी आया है कि गुरुवार को दोनों मलिहाबाद तहसील के आसपास देखे गए। लेकिन बाद में प्रेमी युगल ने कहीं आस-पास जहर खा लिया और लड़खड़ाते हुए मलिहाबाद कोतवाली जा पहुंचे जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया। ट्रामा सेंटर में भर्ती प्रेमी युगल की हालत गम्भीर बताई जा रही है।