रिपोर्ट- सुप्रियो कुमार
कोलकाता. मोबाइल फोन का दौलत आज का जेनरेशन साहित्य चर्चा करना भूल ही गया होगा, इस सोच को बदला ने के लिए तपोवन प्रकाशसैनी ने "प्रथम प्रयास" का प्रकाशन किया.
कोलकाता प्रेस क्लब पर दशहरा और दुर्गा पूजा का शुभ अवसर में चीफ गेस्ट नेशनल अवॉर्ड विनर अशोक विश्वनाथनविख्यात, लेखिका कृष्णा वस्तु ,मेयर परिषद देवाशीष कुमार का उपस्थिति में प्रथम प्रयास का उद्घाटन किया गया।
राजभवन का अधिकारी सुकांतो भट्टाचार्य और प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का उपाचार्य डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित था।
तपोवन प्रकाशसैनी का संपादका सपना कुमार ने नया जनरेशन को लिखने के लिए उन्हें प्रेरणा दी और उनको लिखने के लिए उनका प्रकाशसैनी में स्वागत भी जाना है।