साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक देवा मेले का हुआ शुभारंभ, डीएम की पत्नी ने फीता काटकर किया उद्धघाटन

                         


बाराबंकी. साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए  विश्व भर में जाना जाने वाला सार्वभौमिक प्रेम एवं कौमी एकता के प्रतीक हाज़ी वारिस अली शाह की पावन तपोभूमि देवा शरीफ बाराबंकी में आयोजित देवा मेला एवं प्रदर्शनी 2019 का भव्य उद्घाटन जनपद बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती शीतल वर्मा ने शेख मोहम्मद हसन गेट पर फ़ीता काटकर  किया व शांति के प्रतीक कबूतर को  उड़ाकर शांति का संदेश दिया।
यह देवा मेला हाज़ी वारिस अली शाह के वालिद  की याद में प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में आयोजित किया जाता है। हाज़ी साहब ने हमेशा सभी को प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया।