धौरहरा/खीरी. मामला सिसैया निवासी रफीक के खेत का है जहाँ आज सिसैया निवासी रफीक अपने खेत को देखने के लिए गया था तभी उसकी नजर खेत में निकलें उस विशाल अज़गर पर पड़ा और देखते ही उसने आस पास निकल रहे लोगो को आवाज देकर बुलाया और वन विभाग को तुरंत सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन रिषभ अपने स्टाफ़ सहित मौके पर पहुचे और वहाँ के लोगों और स्टाफ़ की मदद से अज़गर को पकड़ लिया और अज़गर को परसा के जंगल में छोड़ दिया।