GCRG ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में मनाया गया पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जन्मोत्सव

               
रिपोर्ट- बृजेन्द्र कुमार


इटौंजा (लखनऊ). जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, बक्शी का तालाब, लखनऊ में डॉ अब्दुल कलाम का 88वां जन्मदिन इनोवेशन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जी.सी.आर.जी. द्वारा इनोवेशन के ऊपर पोस्टर मेकिंग एवं मॉडल प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जी.सी.आर.जी. कॉलेज के इंजीनियरिंग, मेडिकलए, मैनेजमेंट के छात्र एवं छात्राओं के अलावा लखनऊ के इंटरमीडिएट कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं ने भी भाग लिया। 
इस प्रतियोगिता में जी.सी.आर.जी. के लगभग 200 एवं इंटरमीडिएट कॉलेजों के 100 से अधिक बच्चों ने अपने अपने मॉडल व पोस्टर प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता उपरांत 12वीं के बच्चों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में बताया गया। 


प्रतियोगिता में पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर मयंक श्रीवास्तव बाल निकुंज इंटर कॉलेज, दूसरे स्थान पर अनुभूति बाल निकुंज इंटर कॉलेज व तीसरे स्थान पर नागेश्वरी इंटर कॉलेज की प्रज्ञा रहीं। वहीं मॉडल प्रेजेंटेशन में अर्पित वर्मा, अंकुर दूसरे स्थान पर उमा, अपर्णा, वैशाली, आकांक्षा, अंजलि एवं तीसरे स्थान पर अरुण कुमार रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को कॉलेज के चैयरमेन डॉ अभिषेक यादव द्वारा प्रथम स्थान को 2100-2100 द्वितीय स्थान को 1100-1100 एवं तृतीय स्थान को 750-750 रुपए द्वारा पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल प्रो. ए. एन. सिंह, डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रत्युष श्रीवास्तवए, डीन डॉ प्रीती, प्रो. पंकज रावत एवं मार्केटिंग हेड विशाल गुप्ता मौजूद रहे।