बाराबंकी: दहेज हत्या के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

                   


रिपोर्ट- जे.एल.कनौजिया "पिन्टू"


बाराबंकी. दहेज हत्या के मामले मे सफदरगंज पुलिस ने पति व मृतका की सास को कस्बा व थाना सफदरगंज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
बताते चले कि थाना सफदर गंज क्षेत्र के ग्राम परसा की कुसुम उर्फ ज्योती की दहेज के लिये पति सास जेठानी जेठ ननद व मृतका के जेठानी का पिता नंदकिशोर ने केरोसिन तेल डालकर जला कर हत्या कर दी थी जिसका 25 सितम्बर को थाना सफदरगंज मे दहेज हत्या व अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना पुलिस उपाधीक्षक सदर द्वारा की जा रही थी।


मृतका के पिता शिवनारायण ने घटना के पन्द्रह दिन बीतने पर नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तार नही किया तब उसने मुख्यमन्त्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी तब सफदरगंज पुलिस ने सास रामसंवारी व पति अनिलकुमार को कस्बा व थाना सफदरगंज से दिन मे करीब  दस बजकर चालीस मिनट पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।