पुणे. कप्तान के तौर पर अपने 50वें टेस्ट में उतरे विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है. वह 10 पारियों के बाद शतक जमाने में कामयाब रहे. यह उनके करियर का 26वां टेस्ट शतक है. उन्होंने इससे पहले दिसंबर 2018 में पर्थ टेस्ट के दौरान शतक जमाया था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने 173 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जिसमें उनके 16 चौके रहे.
कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब 19-19 शतक हैं. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ 25 शतकों के साथ टॉप पर हैं.
टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक
25 शतक: ग्रीम स्मिथ
19 शतक: रिकी पोंटिंग/विराट कोहली
15 शतक: एलन बॉर्डर/स्टीव वॉ/स्टीव स्मिथ
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26 शतक लगाने की बात करें, तो वह डॉन ब्रैडमैन, स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर के बाद चौथे स्थान पर हैं. ब्रैडमैन ने 69, स्मिथ ने 121 और सचिन ने 136, जबकि विराट ने 138 पारियों में 26 शतक लगाए हैं.
26 टेस्ट शतक- सबसे कम पारियों में
- 69 पारियां: डॉन ब्रैडमैन
- 121 पारियां: स्टीव स्मिथ
- 136 पारियां: सचिन तेंदुलकर
- 138 पारियां: विराट कोहली
- 144 पारियां: सुनील गावस्कर
- 145 पारियां: मेथ्यू हेडन
भारतीय कप्तान विराट कोहली 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं. कोहली ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की.